स्टार कबड्डी लीग समिति ने पहले सीजन के बाद स्टार कबड्डी लीग सीजन-2 का आयोजन पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 1 मई से 5 मई तक करवाएगी। लीग में पूरे देश भर से 20 टीमें शिरकत करेंगी। प्रधान मनोज ढुल ने बताया कि 20 टीमों को लगभग 10 हजार महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो के खिलाडि़यों के देशभर में ट्रायल के बाद चुना गया है। लीग में खिलाडिय़ों के लिए 25 लाख से अधिक की ईनामी राशि रखी गई है। स्टार कबड्डी लीग के ब्रांड मिस्टर के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहलवान ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे और इस दौरान 5 दिन चलने वाली कबड्डी लीग में प्रदेश के अन्य मंत्री भी शिरकत करेंगे। दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध कलाकार जिनमें पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिगर बी प्रैंक, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, हरियाणवी गायक अमित ढुल समेत अन्य कलाकार पहुंचेंगे एवं अपनी प्रस्तुतियां देंगे।